लॉफ्टर की ट्रिपल डोज़…खुशदीप

भारत-

BE….बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग,

MBBS…बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी,

CAT…कॉमन एडमिशन टेस्ट,

पाकिस्तान-

BE…बॉम्ब इंजीनियरिंग,

MBBS…मैम्बर ऑफ बॉम्ब ब्लास्टिंग सोसायटी,

CAT…करियर इन अलकायदा एंड तालिबान…

————————

एक बार इंटरनेशनल मिशनरी स्कूल में टीचर ने प्राइमरी क्लास में बच्चों से पूछा…जो भी ये बताएगा कि इस दुनिया में अब तक कौन सी हस्ती सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध रही है तो उसे मैं दस डॉलर ईनाम में दूंगी…

आयरिश बच्चा बोला…सेंट पैट्रिक

बौद्ध बच्चा बोला…गौतम बुद्ध

मुस्लिम बच्चा बोला…मोहम्मद साहब

टीचर ने तीनों में से किसी को भी ईनाम नहीं दिया…

तभी एक गुजराती बच्चा बोला…जीसस क्राइस्ट

टीचर ने कहा…शाबाश जिग्नेश…यहां आकर अपना ईनाम लो…

टीचर ईनाम देते वक्त बोली…जिग्नेश तुम गुजराती हिंदू हो, लेकिन तुमने जीसस का नाम लिया तो मुझे आश्चर्य हुआ..


बच्चा…मैम, दिल में तो मेरा जवाब कृष्णा था…बट यू नो बिज़नेश इज़ बिज़नेश..

——————–

एक पाकिस्तानी बच्चा अमेरिकी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए गया…

टीचर ने बच्चे से पूछा…तुम्हारा नाम क्या है…

बच्चा…अल्ताफ़

टीचर…नहीं अब तुम अमेरिका में हो, आज से तुम्हारा नाम एल्विन है…

बच्चा छुट्टी के बाद घर गया…मां ने प्यार से पूछा…कैसा रहा बेटा अल्ताफ़, स्कूल में पहला दिन…

बच्चा…अब मुझे अल्ताफ़ नहीं एल्विन कहो…मैं अमेरिकी हूं…

मां के साथ पिता को भी ये सुनकर गुस्सा आया…और बच्चे की ठुकाई कर डाली…

अगले दिन मुंह सूजा हुआ लेकर बच्चा स्कूल गया…

टीचर ने ये देखकर पूछा…क्या हुआ एल्विन…

बच्चा…मैडम मुझे अमेरिकी बने हुए चार घंटे ही हुए थे कि दो पाकिस्तानियों ने मुझ पर हमला कर दिया…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)