लेट अस प्रेप्येर फॉर कैंडल मार्च…खुशदीप

“हमको कैंडल लाइट विजिल करना मांगता…आफ्टरऑल 26/11 का फर्स्ट एनिवर्सरी है…हम देश के रिस्पांसिबल सिटीजन है…हमारा भी कुछ मॉरल ड्यूटी बनता है…कैसे पता चलेगा कि हमारा सोशल ऑब्लिगेशन कितना स्ट्रॉन्ग है”…

शहर के इलीट क्लब में 25 नवंबर को यही हॉट डिस्कशन था…एक तरफ किटी की टेबल पर विदेशी परफ्यूम में तर-बतर मोहतरमाएं…और दूसरी तरफ बिलियर्डस की टेबल पर शाट लेते हुए जेंटलमैन
…साइड टेबल पर करीने से लाल परी से भरे क्रिस्टल के पैमाने भी सजे हुए हैं…

हां तो यंग मेन एंड यंग लेडीज़ (यहां उम्र जितनी भी हो जाए लेकिन चेहरे पर पैसे की चमक सबको एवरग्रीन यंग रखती है)…क्या प्रपोजल्स है कल के लिए…सोशल फंड से अभी एडवांस पास करा लेते हैं…कल कोई दिक्कत नहीं आएगी…

सबसे पहले मिसेज दारूवाला उठती हैं…मेरे ख्याल से कल इलीट क्लब से सिटी मॉल तक आधे किलोमीटर का कैंडल लाइट मार्च निकाला जाए…हमारे जैसी सेलिब्रटीज़ इसमें हिस्सा लेंगी तो शहर के आम लोगों को इससे अच्छा इन्सपिरेशन मिलेगा…मिसेज दारूवाला की बात खत्म होने से पहले ही क्लैपिंग से क्लब गूंज उठता है…

मिस्टर हाथी तत्काल मिसेज दारूवाला के प्रपोजल को सेकंड करते हैं…हां तो ठीक रहा कल हम सब शाम को पांच बजे क्लब में मिल रहे हैं…पहले वेलकम मेनू सेट कर लिया जाए…हाई टी और जूस के साथ चीज़ सैंडविच और गार्लिक ब्रेड ठीक रहेगी…भई हम सारे ही कलरी-कॉन्शियस है…ऐसा है सब को वॉक करना है तो सब को पाकेट में रखने के लिए ड्राई-फ्रूट्स के पैक दे दिए जाएंगे…एनर्जी का लेवल मेंटेन रहेगा…आपसे एक रिक्वेस्ट है, ड्राई-फ्रूट्स के पैक पाकेट में ही रखिएगा..ओपन करने से आम लोगों में अच्छा मैसेज नहीं जाएगा…

अभी मिस्टर हाथी ने अपनी बात भी पूरी नहीं की थी कि लड़खड़ाते कदमों से मिस्टर पीके माइक के पास आकर बोले…अरे मिस्टर हाथी मरवाएंगे क्या…इतनी लंबी वॉक…वो भी सूखे-सूखे…गला तर करने का भी कोई प्रपोजल होगा या नहीं..इस पर मिस्टर हाथी ने जवाब दिया…मिस्टर पीके…यू भी न…टू मच…बडी़ जल्दी वरी करने लग जाता है…अरे वॉक के बाद सिटी माल के ओपन टेरेस रेस्तरां में डिनर से पहले कॉकटेल का भी अरेजमेंट रख लेते हैं…वैसे कैंडल लाइट मार्च से थोडी दूरी पर एक मोबाइल कार-ओ-बार भी कन्वीनिएंस के लिए साथ-साथ चलेगी…

अभी ये बात चल ही रही थी कि मिस कलरफुल खडी़ हो गईं…मिस्टर सेक्रेट्री हमको आपसे एक शिकायत होता…पिछली बार जेसिका लाल इश्यू पर कैंडल लाइट मार्च निकाला था तो आपने प्रेस के जिन लोगों को इन्वाइट किया था, उन्हें ज़रा भी न्यूज़-सेंस नहीं था…मैंने उस ओकेशन के लिए स्पेशल चेन्नई से कांजीवरम की साड़ी मंगाया था…लेकिन अगले दिन पेज थ्री पर मेरा एक भी फोटोग्राफ नहीं छपा…मेरा दस हज़ार रुपया पानी में चला गया …इस बार उन्हें पहले से ही अलर्ट कर दीजिएगा कि कल कैंडल लाइट मार्च को कवर करते हुए वैसा सिली मिस्टेक न हो…चाहें तो एंगल वगैरहा सेट करने के लिए एक बार फुल ड्रेस रिहर्सल भी कर लेते हैं…सभी रिस्पेक्टेड लेडीज़ ने मिस कलरफुल की बात को ज़ोरदार क्लैपिंग के साथ एप्रिशिएट किया…

इसके बाद सभी ने आखिरी नोट पर कल के प्रोग्राम की सक्सेस के लिए चीयर्स किया…

(…धन्य है हमारे ये सोशेलाइट्स)

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)