थैंक गॉड, सोनिका को जल्दी ही समझ आ गया….खुशदीप

सोनिका कालीरमन मलिक को बहुत जल्दी समझ आ गई…बिग बॉस शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर ही सोनिका ने शो से स्वेच्छा से हटने का फैसला कर लिया…सोमवार को उनकी विदाई भी हो गई…मैंने शो शुरू होते ही सोनिका पर एक पोस्ट लिखी थी…सोनिका, प्रैग्नेंसी और रियलिटी शो…

सोनिका ने छह महीने की गर्भवती होने के बावजूद शो में एंट्री ली थी…लेकिन एक हफ्ते में ही बिग बॉस के घर का नज़ारा देखकर उन्हें समझ आ गया कि यहां तनाव और शो के नियम कायदे उनकी खुद की और आने वाले बच्चे की सेहत के लिए ठीक नहीं है…अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले सोनिका के पति सिद्धार्थ मलिक भी ऐसे हालात को लेकर बहुत चिंतित थे…

मशहूर पहलवान चंदगी राम की बेटी सोनिका इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि वह घर लौट रही हैं और अब वह अपने पति तथा परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रह सकेंगी…एक तरफ जहां सोनिका को घर लौटने की खुशी है वहीं दूसरी ओर बिग-बॉस के घर में मौजूद अन्य महिलाओं ने सोनिया को अश्रुपूर्ण विदाई दी है…साथ ही साथ साथी प्रतिभागियों ने सोनिका को शुभकामनाएं भी दीं…

बिग बॉस ने सोनिका से बात करते हुए खुद माना कि तीन महीने तक दुनिया से कट कर एक घर में बंद रहने से हर प्रतिभागी किसी न किसी स्टेज पर मानसिक तनाव ज़रूर महसूस करता है…

सोनिका पर लिखी पहली पोस्ट में भी मेरा आग्रह यही था…पैसा कमाने में कोई बुराई नहीं है…चाहे वो महिला हो या पुरुष…लेकिन सिर्फ नावल्टी के लिए प्रैंग्नेसी का टीआरपी गिमिक करने पर मुझे आपत्ति थी…मैंने यही कहना चाहा था कि जिस वक्त पति या घर के दूसरे सदस्यों के भावनात्मक साथ की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, उस वक्त सोनिका का ये फैसला सही नहीं था…और ये सोनिका के पति की ओर से चिंता जताने पर साबित भी हो गया…

चलिए सोनिया ने जल्दी ही सही फैसला कर लिया…अंत भला तो सब भला…