मेरे कुछ सवाल हैं…अरे घबराइए नहीं…पोस्ट छोड़ कर मत जाइए…ब्लॉगिंग या पसंद से इन सवालों का कोई लेना-देना नहीं है…ये वो सवाल हैं जिनसे हमारा रोज़ पाला पड़ता है…हम इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं…लेकिन इनका सही मतलब हमारे में से शायद बहुत थोड़े ही जानते होंगे…इसलिए मैं अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए आपकी मदद चाहता हूं…इस पर खास तौर पर महफूज़ अली भाई की तवज्जो चाहूंगा…क्योंकि उन्होंने टाटा शब्द पर बड़ी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी दी थी…
सवाल नंबर 1
हम फोन पर अभिवादन के लिए पहला शब्द बोलते हैं…हैलो…ये तो मुझे पता है कि ग्राहम बैल ने टेलीफोन का आविष्कार किया था…लेकिन हैलो शब्द कहने का रिवाज कब और कहां से शुरू हुआ…इसी संदर्भ में क्या हम भारतवंशी कोई अपना ठेठ देसी शब्द प्रचलन में नहीं ला सकते…जिससे भारतीयता को बढ़ावा मिले…सवा अरब तो हम भारत में ही हैं.. दुनिया की आबादी का पांचवां हिस्सा…अगर हम सब उस शब्द को बोलने लगे तो वो कितनी जल्दी पूरी दुनिया पर छा जाएगा…
सवाल नंबर 2
किसी बात पर हां में भरने के लिए हम कहते हैं ओ.के.(O.K.)…इसका शाब्दिक अर्थ क्या होता है…इसका प्रचलन भी कब और कैसे शुरू हुआ…
सवाल नंबर 3
शादियों के कार्ड पर आर.एस.वी.पी. (rsvp) लिखा होता है…इसका पूरा अर्थ क्या है…
सवाल नंबर 4
अंग्रेजी भाषा में अक्सर उदाहरण के लिए ie. या eg.का प्रयोग किया जाता है…इनकी पूरी फॉर्म क्या है…
सवाल नंबर 5
पांचवां सवाल मक्खन का है…क्या सवाल है वो आपको स्लॉग ओवर में मिलेगा…
स्लॉग ओवर
मक्खन आज बड़ा भुन्नाया हुआ है…बार-बार एक ही सवाल कर रहा है कि आखिर उसका कसूर क्या है…दरअसल मक्खन महाराज ने अमेरिकी एम्बेसी में वीज़ा के लिए एप्लीकेशन लगाई थी…वो एप्लीकेशन रिजेक्ट होकर आ गई है…मक्खन का मूड तो खराब होना ही था…अमेरिकी एम्बेसी ने रिजेक्शन का जो कारण दिया है…वो ये है…कृपया जिस केटेगरी के लिए आपने वीज़ा एप्लाई किया है, ऐसी कोई केटेगरी हमारे कानून में नहीं है…इसके लिए आपको बस घर के नज़दीक ही सुअरों के बाड़े में जाना होगा और ऊपर वाले ने चाहा तो आपकी मनमुताबिक वायरस से ग्रस्त होने की तमन्ना पूरी हो जाएगी...(दरअसल मक्खन ने H1N1 के लिए एप्लाई किया था)…
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025