ऐसी होती है सच्ची पत्नी…खुशदीप

देखन में छोटन लगे लेकिन घाव करे गंभीर…आज इसी को ज़ेहन में रख कर माइक्रोपोस्ट लिख रहा हूं…आपस में बेहद प्यार  करने वाले पति-पत्नी रोमांटिक मूड में बात कर रहे थे…

तभी पति ये देखने के लिए कि पत्नी उससे कितना प्यार करती है, पूछ बैठा…हनी, अगर मैं मर गया तो क्या तुम दोबारा शादी करोगी…

पत्नी…हम्ममममम…शायद हां, हब्बी तुम जानते हो मुझे अकेलेपन से कितना डर लगता है…

पति…क्या तुम उसे मेरी कार भी चलाने दोगी…

पत्नी…वेल, इस बारे में सोचना पड़ेगा…वैसे चलाने ही दूंगी…

पति…क्या तुम उसे मेरी फेवरिट चेयर पर भी बैठने दोगी…

पत्नी…शायद हां…

पति…क्या तुम उसे मेरी गोल्डन घड़ी भी पहनने दोगी..

पत्नी…शायद…

पति…क्या तुम उसे मेरे पसंदीदा सूट भी पहनने दोगी…

पत्नी…नहीं, वो तुमसे कद में छोटा है…(उउउउउउप्पपपपपसससस….)