एक अंधेरा, लाख सितारे…खुशदीप

ये समस्याएँ नहीं हैं जो आपको परेशान करती हैं… बल्कि ये समस्याओं से आपका निपटने का तरीका है जो आपको परेशान करता है…


समस्याओं को अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए…उनसे सकारात्मक रुख़ और ठंडे दिमाग़ के साथ निपटिए…


ज़िंदगी की मुश्किलें आपकी मदद नहीं चाहतीं…वो अपने आप में ही काफ़ी कठिन हैं…आप उन्हें अपना योगदान देकर और जटिल मत बनाइए…


इसलिए समस्याओं की हक़ीक़त को समझिए… यथाशक्ति प्रभावी तरीके से उनसे निपटिए…लेकिन उन्हें खुद पर हावी होकर अपना मनोबल गिराने का मौका नहीं दीजिए…


आप जैसा महसूस करने का रास्ता चुनेंगे, वैसा ही खुद को महसूस करेंगे… इसलिए खुद को अंदर से मज़बूत समझिए…खुद को पूरी तरह अपने काबू में समझिए…उद्देश्यपूर्ण, ऊर्जावान और उल्लासित रहने का विकल्प चुनिए…क्योंकि आप दिल से ऐसे ही हैं…


यक़ीन मानिए आपके अंदर की ज़िंदादिली के आगे बड़ी से बड़ी समस्या भी हमेशा मात खाएगी…हमेशा इसे याद रखिए.. इसके सच को अनुभव कीजिए…जीवन का आनंद लीजिए…क्योंकि ज़िंदगी लंबी होने से ज़िंदगी बड़ी होना कई ज़्यादा मायने रखता है…


ज़िंदगी में उम्मीद का उजाला दिखाता मेरी पसंद का ये गीत भी सुन लीजिए…


एक अंधेरा, लाख सितारे…



error

Enjoy this blog? Please spread the word :)