पढ़ाई में अच्छा ग्रेड हासिल करने वाले बच्चे को दुबई पुलिस ने गिफ्ट दिया घोड़ा

11 साल के माना इब्राहिम से स्टडीज में आगे भी अच्छा करने और घोड़े
की सही देखभाल करने का लिया वादा

Source: Dubai Police Twitter Handle


नई दिल्ली (29 अगस्त)।

पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का कैसे हौसला बढ़ाया
जाता है, ये दुबई पुलिस से सीखा जाए. क्लास में अव्वल रहने वाले 11 साल के छात्र माना
इब्राहिम अहमद की ख्वाहिश थी कि उसके पास अपना घोड़ा हो.

माना की मां ने इस संबंध में दुबई पुलिस से संपर्क किया. दुबई माउंटेड पुलिस स्टेशन का अपना अस्तबल है.
मां ने सोचा कि बेटा अस्तबल में जाकर घोड़े देखकर खुश हो जाएगा.

पुलिस ने बच्चे को अस्तबल में आने का न्योता दिया. माना फिर अपने
पिता और भाई के साथ वहां पहुंचा. उन्हें अस्तबल का टूर कराया गया.

लेकिन जब वो वहां से लौटने लगे तो दुबई पुलिस ने बच्चे को गिफ्ट
दिया. इस गिफ्ट को देखकर माना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गिफ्ट में उसे सफ़ेद
घोड़ा दिया गया.

.DubaiPoliceHQ fulfil boy’s wish after his mother contacted them conveying her son’s wish.

The police gifted the boy a horse, under one condition: He had to continue excelling in his studies. Full story here: https://t.co/DSpYSTh9Ud pic.twitter.com/o7iGTJciIp #UAE #Dubai #DXB

— Shuja Ahmed Ch. (@iShujaAhmedCh) August 29, 2021

दुबई पुलिस ने गिफ्ट देते वक्त बच्चे के सामने एक शर्त भी रखी. ये
शर्त थी कि बच्चा आगे भी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा.

पुलिस ने घोड़े की ओनरशिप भी बच्चे के नाम ट्रांसफर कर दी. साथ ही
उससे वादा लिया गया कि वो घोड़े की अच्छी तरह देखभाल करेगा.

बच्चे को घोड़े की केयर रखने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई.

माना के अलावा भी जिन स्कूली छात्रों ने अच्छे ग्रेड हासिल किए हैं,
उन्हें दुबई पुलिस की ओर से फ्री हॉर्स राइडिंग की क्लासेज दी जा रही हैं.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के पिता इब्राहिम अहमद ने
दुबई पुलिस का इस गिफ्ट के लिए शुक्रिया जताया. साथ ही कहा कि घर में एक नया
मेहमान जुड़ जाने से माना और उनकी खुशियां बढ़ गई हैं.

कैवलरी पुलिस स्टेशन के
डायरेक्टर मेजर जनरल एक्सपर्ट मुहम्मद इस्सा अल अदब ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ़
लोगों की सुरक्षा तक ही नहीं सिमट जाता. पुलिस की कोशिश समाज, खास तौर पर बच्चों
को खुश रखने की है.
बच्चे स्टडीज में
अच्छा करें, इसी पहल के तहत माना इब्राहिम को घोड़ा गिफ्ट दिया गया.
 

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x