Watch: मालकिन को कैसे मारा गया, तोता बताएगा कोर्ट को

Source: Social Media

अर्जेन्टीना में तीन साल पहले हुई एलिज़ाबेथ
टोलेडो की हत्या में तोता अहम गवाह


नई दिल्ली (21 सितंबर)।

अर्जेन्टीना में रेप और मर्डर के एक
हाईप्रोफाइल केस में जज ने एक अहम गवाह की गवाही सुनना स्वीकार कर लिया है. लेकिन
ठहरिए
, ये गवाह कोई इनसान नहीं बल्कि एक तोता है.
ब्रिटिश टेबलॉयड सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मर्डर केस में तोते की गवाही सबसे
अहम साबित होने जा रही है.

46 साल की महिला एलिज़ाबेथ टोलेडो
अर्जेन्टीना की राजधानी ब्यूनोस आयर्स में किराए के एक मकान में दो पुरुषों के साथ
शेयरिंग बेसिस पर रहती थीं. दिसंबर 2018 में एलिज़ाबेथ की सेक्सुअल असॉल्ट के बाद
हत्या कर दी गई. पुलिस को शक एलिजाबेथ के साथ रहने वाले 53 साल के मिगुअल रोलोन और
65 साल के जोर्ज अलवारेज पर हुआ.

Source: Social Media


पुलिस जब क्राइम स्पॉट से फिंगर प्रिंट्स
समेत साक्ष्य इकट्ठा कर रही थी तो एक लेडी ऑफिसर का ध्यान तोते एरिक पर गया
, वो बार बार स्पेनिश में एक ही लाइन रिपीट कर रहा
था-  नो प्लीज़
, मुझे जाने दो, नो प्लीज मुझे
जाने दो. इंवेस्टीगेटर्स ने माना कि ये एलिज़ाबेथ के आखिरी शब्द हो सकते हैं जो
उनका पालतू तोता एरिक बार बार दोहरा रहा था.

तोते की गवाही को एलिज़ाबेथ के एक पड़ोसी के
बयान से भी बल मिला. इस पड़ोसी ने एलिज़ाबेथ की कमरे से ये आवाज़ सुनी थी- तुम
मुझे क्यों मार रहे हो.

तोते का पिंजड़ा उसी कमरे में था, जहां क्राइम हुआ, इसलिए चीफ प्रॉसीक्यूटर बिबियाना सैंटिला ने तोते को अहम
चश्मदीद के तौर पर कोर्ट में पेश करने का फैसला किया.

तोते की गवाही के अलावा डीएनए टेस्ट और रूम
में पाए गए एक दांत को भी साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया. ये साक्ष्य भी दोनों
आरोपियों के हत्यारा होने की ओर इशारा कर रहे हैं. कोर्ट की ओर से अगर दोषी करार
दिया जाता है तो रोलोन और अलवारेज को पूरी उम्र सलाखों के पीछे बितानी पड़ सकती
है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x