Watch: लेडी गोविंदा का रेलवे स्टेशन पर डान्स, वीडियो वायरल

(लाल साड़ी वाली लेडी गोविंदा का रेलवे स्टेशन पर डांस का वीडियो हुआ वायरल, उसी का ग्रैब)


नई दिल्ली (9 मई)। 

35 साल पहले नए नए बॉलिवुड में आए गोविंदा ने फिल्म खुदगर्ज़ में ‘मय से मीना  से न साकी से, दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से’ गाने पर डांस किया था तो हर कोई उनका दीवाना हो गया था. 2018 में इसी गाने पर मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी ने एक शादी के रिसेप्शन में ऐसा गज़ब का डान्स किया किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया.

डब्बू जी के साथ गोविंदा एक रियलिटी शो के दौरान (फाइल)

 

अब इसी गाने पर एक रेलवे स्टेशन पर साड़ी पहने एक महिला का डान्स करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ज्यादा कुछ नहीं कहते इस लेडी गोविंदा के स्टैप्स आप खुद ही देखिए…

 

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)