रोलर कोस्टर पर पाकिस्तानी युवक का डर के मारे बुरा हाल, दोस्त ने किया सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के तरह-तरह के कॉमेंट्स़, यूज़र्स रोलर कोस्टर पर अपने पहले अनुभव को कर रहे शेयर
नई दिल्ली (21 जनवरी)।
सोशल
मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो रोलर कोस्टर पर
बैठा है और डर के मारे उसका बुरा हाल है. इस युवक के दोस्त ने ये वीडियो सोशल
मीडिया पर अपलोड किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये युवक अपने दोस्त से राइड
को रुकवाने के लिए कह रहा है और जब रोलर कोस्टर टॉप पर पहुंचता है तो ये डर के
मारे ज़ोर से चीखने लगता है.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह तरह के
कॉमेंट्स करने के साथ अपने रोलर कोस्टर पर पहले अनुभव को भी साझा कर रहे हैं.
ये वीडियो कराची के क्लिफ्टन में स्थित एम्युजमेंट पार्क फनलैंड का है.
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025