Naradan: मीडिया का सच, पत्रकार चंद्रप्रकाश का CP में बदलना




शांत-निष्पक्ष पत्रकार का न्यूज़ चैनल के
Aggressive, Dominating Face में बदलना, वो पत्रकारिता जिसका आरोप पहले लगाने और Explanation बाद में देने
में यक़ीन


नई दिल्ली (7 मार्च)। 

डायरेक्टर आशिक अबु की मलयालम फिल्म नारदन का
सब्जेक्ट कथित तौर पर आज के मीडिया की गलाकाट होड़ को बनाया गया है.
 फिल्म में कोई मर्डर नहीं, कोई क्राइम नहीं,
कोई कार चेस नहीं फिर भी पूरे थ्रिलर का अहसास करती है.
3  मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में दिखाया गया है
कि जल्दी इस्टेबलिश होने के चक्कर में एक न्यूज़ चैनल क्या क्या हथकंडे अपनाता है.
न्यूज़ की बैकग्राउंड न रखने वाले इस लाइन में आकर कैसे एक ही बात की दुहाई अपने
एंकर्स-रिपोर्टर को देते रहते हैं कि इंवेस्टर्स बस प्रॉफिट चाहते हैं, उन्हें पत्रकारिता
के नैतिकता, मूल्य, आदर्श से कोई लेना देना नहीं है. ये सब बातें इंतज़ार कर सकती
है.



राइटर उन्नी आर ने नारदन की स्क्रिप्ट को
इतना कसा रखा है कि दर्शक पूरी फिल्म में अपनी सीट से बंधा रहता है. फिल्म में टोविनो
थॉमस ने एक ऐसे पत्रकार का रोल निभाया है जो अपने करियर के शुरू में शांत था निष्पक्ष
था और चंद्रप्रकाश के तौर पर जाना जाता है. लेकिन न्यूज़ चैनल का किसी भी कीमत पर
आगे बढ़ने का फंडा उसे चंद्रप्रकाश से सीपी बना देता है और वो एक मलयालम न्यूज़ चैनल
का सबसे बड़ा फेस बन जाता है. ऐसे जर्नलिज्म का प्रतीक बन जाता है जहां आरोप पहले
लगाए जाते हैं और एक्सप्लेनेशन बाद में दिया जाता है. वो सीपी जो आई वॉन्ट डर्ट को
अपना सक्सेस मंत्रा बना लेता है. वो सीपी जिसे नम्बर्स का खेल एग्रेसिव और
डॉमिनेटिंग बना देता है, जो अपने रिपोर्टर को हड़काते हुए कहता है तुम्हें सैलरी
ऑर्डर मानने के लिए मिलती है और किसी बात के लिए नहीं.

                             

CP के किरदार में Tovino Thomas

सीपी पर ये सब इतना हावी हो जाता है कि निजी
रिश्ते भी उसके लिए मायने खोने लगते हैं.

फिल्म में शरफुद्दीन ने तंग बजट वाले एक
कॉम्पिटिटर चैनल के ऐसे रिपोर्टर की भूमिका निभाई है जो पत्रकारिता को लेकर
ईमानदार है लेकिन वक्त पर सैलरी न मिलने की वजह से हर वक्त कुंद रहता है.

फिल्म का दूसरा हॉफ कोर्ट रूम में शिफ्ट हो
जाता है. एक्ट्रेस अन्ना बेन वकील और इंद्रन्स मजिस्ट्रेट की भूमिका की भूमिका में
प्रभावित करते हैं. डीजे शेखर, नेहा और यकसेन का पेसी म्युज़िक स्कोर भी फिल्म की
हाईलाईट है. डायरेक्टर आशिक अबु ने फिल्म पर पूरी पकड़ बनाए रखी है. आशिक अबु ने जल्दी
ही बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने के संकेत
दिए हैं.

शाहरुख़ ख़ान के साथ नारदन के डायरेक्टर आशिक अबु


नारद के नाम पर फिल्म का टाइटल अपने आप में
बहुत कुछ कहता है और इसके थीम को साफ कर देता है.

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)