BlogAdda पर पहला हिंदी इंटरव्यू…खुशदीप

कयामत की रात है…ईवीएम से कल क्या निकलता है, सब की नज़रें उसी पर हैं..लेकिन राजनीति से हटकर कुछ और आपको बताना चाहता हूं…ब्लॉगअड्डा देश का सबसे बड़ा ब्लॉग मंच है…यहां तक कि अमिताभ बच्चन को भी इसी मंच ने ब्लॉगिग की शुरुआत कराई थी…मेरा सौभाग्य है कि अंग्रेज़ी भाषा के इस मंच ने हिंदी में किसी शख्स का इंटरव्यू लेने का फैसला किया तो मुझे चुना…आपसे अनुरोध है कि इस इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर की गई मेरी टिप्पणी पर ज़रूर तवज्जो दीजिएगा…

Interview with Khushdeep Sehgal

Interview with Khushdeep Sehgal

हमें बहुत ख़ुशी हो रही है ब्लॉगअड्डा में और एक हिन्दी इंटरव्यू प्रस्तुत करते हुए। आज हम जिससे आपकी मुलाकात करवा रहें हैं, उनका लेखन से बहुत गहरा और पुराना रिश्ता है| वे काफ़ी साल तक पत्रकार रह चुके हैं| करीब ५ साल से वे कई विषयों पर ब्लॉग पोस्ट्स लिखते आए हैं| हमारे साथ स्वागत करें खुश्दीप सहगल का जिनके ब्लॉग देशनामा ने बेस्ट हिन्दी ब्लॉग का खिताब जीता हैं| राजनीति में काफ़ी दिलचस्पी होने के कारण, उनके ब्लॉग पर अधिकतर पोस्ट राजनीति पर ही केंद्रित होती हैं|


Keywords: BlogAdda, Interview, Deshnama, Khushdeep Sehgal
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)