ऋतिक रोशन जैसा अरबपति क्यों वसूल रहा गर्लफ्रेंड से फ्लैट का किराया?
जूहु स्थित ऋतिक की सी-फेसिंग प्रॉपर्टी है सबा आज़ाद का नया ठिकाना
कौन हैं सबा आज़ाद? दिवंगत रंगकर्मी सफ़दर हाशमी से क्या है रिश्ता?
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (28 अगस्त, 2025)|
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड माने जाने वाले ऋतिक रोशन की वॉर 2 बेशक पिट गई लेकिन क्या ये नौबत आ गई कि अपनी गर्लफ्रेंड से ही 75,000 रुपए महीना फ्लैट का किराया वसूलना शुरू कर दिया. जी हां, ये सच है ऋतिक ने जूहु स्थित अपना अपार्टमेंट गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद को किराए पर दिया है. अब भला कोई अपनी गर्ल फ्रेंड से भी किराया वसूलता है क्या? वो भी अरबों रुपए का मालिक और सुपरस्टार. ऋतिक पिछले तीन साल से सबा को डेट कर रहे हैं. सबा मशहूर रंगकर्मी और एक्टिविस्ट दिवंगत सफ़दर हाशमी की भांजी हैं.. सबा आज़ाद का रहने का ठिकाना अब ऋतिक की सी फेसिंग जुहू की लग्जरी प्रॉपर्टी होगा. यह प्रॉपर्टी मान्यता अपार्टमेंट्स (वर्तमान) में स्थित है और करीब 12,000 वर्ग फुट में फैली हुई है। अक्टूबर 2020 में ऋतिक रोशन ने इस बिल्डिंग में तीन फ्लोर खरीदे थे, जिनमें 18वां फ्लोर और 19-20वें फ्लोर का डुप्लेक्स शामिल है। इसके लिए उन्होंने करीब 97.5 करोड़ रुपए चुकाए थे। ये फ्लैट बिल्डर समीर भोजवानी से खरीदे थे। इसके लिए दो अलग रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट बनाए गए थे एक डुप्लेक्स के लिए और दूसरा दूसरे अपार्टमेंट के लिए।
दस्तावेज़ों के अनुसार, सबा इस घर के लिए हर महीने 75,000 रुपए किराया एक साल तक देंगी। 4 अगस्त 2025 को हुई लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के अनुसार, सबा ने 1.25 लाख रुपए की डिपॉज़िट राशि भी दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 3 बीएचके फ्लैट का किराया लगभग 1 लाख से 2 लाख रुपए प्रति माह होता है. ऐसे फ्लैट 1 हज़ार से 2 हज़ार स्क्वायर फीट में ही फैले होते हैं. ऐसे में 12,000 स्कवायर फीट वाली प्रॉपर्टी का किराया 12 से 15 लाख रुपए महीना से कम नहीं होना चाहिए.
आइए अब जानते हैं सबा आज़ाद के बारे में जिन्हें ऋतिक पिछले तीन सालों से डेट कर रहे हैं.
कौन हैं सुपरस्टार ऋतिक रोशन की ज़िंदगी में आने वाली नई मिस्ट्री गर्ल सबा आज़ाद? 28 जनवरी 2022 को मुंबई के एक जैपनीस रेस्टोरैंट से निकलते ऋतिक की एक फोटो सामने आई जिसमें उन्होंने मास्क पहने एक लड़की का हाथ पकड़ रखा था. ये लड़की और कोई नहीं सबा आज़ाद ही थीं. फिर एक महीने बाद ही ऋतिक के घर पर उनके परिवार के साथ सबा दिखी थीं. ऋतिक अब 51 और सबा 34 साल की हैं.
ऋतिक रोशन के बारे में सब जानते हैं कि 2013 में सुज़ैन ख़ान से अलग होने के बाद से वो सिंगल हो गए थे. सुजैन और ऋतिक रोशन की बचपन से ही जान पहचान थी. ऋतिक के अभिनेता-निर्देशक पिता राकेश रोशन की तरह सुजैन के पिता संजय ख़ान भी अपने वक्त के बड़े स्टार थे. ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के 2000 में सुपर हिट होने के साथ ही सुजैन से शादी कर ली थी. ये शादी 14 साल ही चल सकी और दोनों अलग हो गए. इन दोनों के दो बेटे ऋदान और ऋहान हैं. सुज़ैन और ऋतिक के अलग होने के बाद भी दोनों ने अपने बेटों की वजह से अपने संबंध खराब नहीं किए. सुज़ैन से अलग होने के बाद ऋतिक का नाम अभिनेत्री कंगना से जुड़ा लेकिन कंगना ने फिर ऋतिक पर आरोपों का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि बात क़ानूनी नोटिस तक पहुंच गई थी. अभी हाल में सुजैन की एक्टर अर्सलान गोनी के साथ तस्वीर सामने आई तो दोनों के बीच डेटिंग के कयास लगाए जाने लगे. अर्सलान गोनी बिग बॉस 14 फेम एक्टर अली गोनी के बड़े भाई हैं.
आइए आपको सबा आज़ाद के बारे में बताते हैं. 1 नवंबर 1990 को दिल्ली में जन्मी सबा आज़ाद मल्टी टेलेंटेड हैं. उनका निकनेम मिंक है. थिएटरकर्मी के अलावा वो एक्ट्रेस, सिंगर, म्युजिशियन, ओडिसी डॉन्सर भी है. सबा ने बॉलिवुड में आने से पहले गरूर नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया. 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलिवुड में अपने करियर का आगाज़ किया था. 2011 में उन्होंने साकिब सलीम के अपोज़िट फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप करोगे में लीड रोल किया था.
सबा आज़ाद जाने माने रंगकर्मी सफदर हाशमी की बहन शैला हाशमी और रिटायर्ड प्रोफेसर पीएम सिंह ग्रेवाल की बेटी हैं. सफदर हाशमी की 2 जनवरी 1989 को गाज़ियाबाद के झंडापुर गांव में हल्ला बोल नाटक का मंचन करते वक्त हत्या कर दी गई थी. सबा फिल्मों में काम करने के साथ कैडबरी, पॉन्ड्स, गूगल, किट कैट, वोडाफोन, सनसिल्क, एयरटेल जैसे कई टीवी कॉमर्शियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं.
सबा वेबसीरीज़ रॉकेट बॉयज में भी नज़र आई थीं. इसमें जिम सरभ नेप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा का किरदार निभाया. सबा इस सीरीज़ में डॉ भाभा के लव इंट्रेस्ट परवाना ईरानी के रोल में दिखीं.
सबा आज़ाद ने जब अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल से बदल कर सबा आज़ाद किया था तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था. तब सबा ने कहा था कि मैंने खुद अपने लिए आज़ाद नाम चुना है जो धार्मिक टैग्स से मुक्त हो . द स्किन्स नाम से अपनी थिएटर कंपनी चलाने वाली सबा ने 2012 में नसीरूद्दीन शाह के बेटे के साथ इलेक्ट्रोनिक म्यूज़िक बैंड मैडबॉय/ मिंक शुरू किया था.
फिलहाल बॉलिवुड में हर कोई अब सबा आज़ाद के बारे में जानना चाह रहा है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025