भोपाल के थिएटर में लड़की को छेड़ने वाले की जमकर धुनाई, पहले लड़की ने सैंडल बरसाए, फिर भीड़ ने हाथ साफ़ किए, पुलिस में शिकायत नहीं लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया
अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के साथ देश के थिएटर्स में बड़े वक्त
के बाद रौनक लौटी है. लेकिन भोपाल के संगम सिनेमा हॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग
के दौरान अलग ही तरह का एक्शन देखने को मिला.
यहां शनिवार रात को दिन का आखिरी शो
चल रहा था. रात पौने बारह बजे अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ का एक रोमांटिक सीन
पर्दे पर आया. इसी दौरान एक शोहदे किस्म के युवक ने पीछे की सीट पर बैठी युवती को
भद्दे इशारे करने शुरू कर दिए. इस पर युवती ने उसे आगे देखने के लिए कहा. वो नहीं
माना तो युवती ने सैंडल उतार कर उसकी धुनाई शुरू कर दी.
फिर क्या था थिएटर पर चल
रही फिल्म भूल कर और दर्शक भी उस युवक पर हाथ साफ करने लगे. स्क्रीन पर हालांकि
गाना बज रहा था लेकिन थिएटर में संग्राम जैसा नज़ारा हो गया. शो खत्म होने के बाद थिएटर
के बाहर निकलने पर भी युवक पर भीड़ ने जम कर हाथ साफ किए.
हालांकि जिस मंगलवारा
पुलिस स्टेशन के तहत ये थिएटर आता है, वहां तक कोई शिकायत नहीं पहुंची. लेकिन
पुलिस ने घटना के वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लिया है और उसकी जांच कर रही है.
Related posts:
दिल्ली: रेस्टोरैंट ने सलवार सूट में महिला को एंट्री नहीं दी, भारतीयता का अपमान
अहमदाबाद: सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां
PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए क्यों डटे दिलजीत दोसांझ?
परंपरा के नाम पर अमृतसर जैसे हादसों को न्योता कब तक
मनोज कुमार के बीजेपी से जुड़ाव का सच! धर्म पर क्या थी 'भारत' की राय?
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025
