WATCH: भोपाल में सूर्यवंशी की स्क्रीनिंग के दौरान संग्राम



भोपाल के थिएटर में लड़की को छेड़ने वाले की जमकर धुनाई, पहले लड़की ने सैंडल बरसाए, फिर भीड़ ने हाथ साफ़ किए, पुलिस में शिकायत नहीं लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया




 नई दिल्ली (8 नवंबर)।

अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के साथ देश के थिएटर्स में बड़े वक्त
के बाद रौनक लौटी है. लेकिन भोपाल के संगम सिनेमा हॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग
के दौरान अलग ही तरह का एक्शन देखने को मिला.

 यहां शनिवार रात को दिन का आखिरी शो
चल रहा था. रात पौने बारह बजे अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ का एक रोमांटिक सीन
पर्दे पर आया. इसी दौरान एक शोहदे किस्म के युवक ने पीछे की सीट पर बैठी युवती को
भद्दे इशारे करने शुरू कर दिए. इस पर युवती ने उसे आगे देखने के लिए कहा. वो नहीं
माना तो युवती ने सैंडल उतार कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. 

फिर क्या था थिएटर पर चल
रही फिल्म भूल कर और दर्शक भी उस युवक पर हाथ साफ करने लगे. स्क्रीन पर हालांकि
गाना बज रहा था लेकिन थिएटर में संग्राम जैसा नज़ारा हो गया. शो खत्म होने के बाद थिएटर
के बाहर निकलने पर भी युवक पर भीड़ ने जम कर हाथ साफ किए. 

हालांकि जिस मंगलवारा
पुलिस स्टेशन के तहत ये थिएटर आता है, वहां तक कोई शिकायत नहीं पहुंची. लेकिन
पुलिस ने घटना के वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लिया है और उसकी जांच कर रही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)