भारतीय क्रिकेट कप्तानी के विराट युग का अंत, विराट कोहली ने टी-20 के बाद अब टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, वन डे कप्तानी से हटाए गए थे, जिस तरह वन डे फॉर्मेट की कप्तानी छीनी गई, उससे खुश नहीं थे विराट
नई दिल्ली (15 जनवरी)।
15 जनवरी को भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का एलान किया. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए ये जानकारी दुनिया को दी.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
उनके अंग्रेज़ी संदेश का हिन्दी अनुवाद-
“ये सख्त
काम, मेहनत और कठोर दृढ़ता के सात साल थे टीम को सही
दिशा में ले जाने के लिए. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और इसमें सब कुछ
झोंका. हर चीज़ को एक वक्त पर आकर रुकना होता है और मेरे लिए अब ये टेस्ट टीम की
कप्तानी था. इस सफर में कई चढ़ाव और कुछ उतराव आए, लेकिन कोशिश की कमी या विश्वास की
कमी कहीं नहीं रही. मैं जो भी करता हूं उसमें हमेशा अपना 120 फीसदी देने में यक़ीन
किया, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मैं जानता हूं कि ऐसा करना सही बात नहीं है.
मेरे दिल में ये बिल्कुल साफ है और मैं अपनी टीम से गैर-ईमानदारी नहीं दिखा सकता.
मैं
बीसीसीआई को मुझे अपने देश का नेतृत्व करने का मौका इतने लंबे वक्त तक देने के लिए
आभार कहना चाहता हूं, और अपने टीम के सहयोगियों को भी, जिन्होंने पहले दिन से टीम
को लेकर मेरी सोच को हक़ीक़त में बदला और किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटे.
साथियों तुमने इस सफ़र को इतना यादगार और खूबसूरत बनाया. रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप
को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने हमारी गाड़ी के इंजन का काम किया जो लगातार
टेस्ट क्रिकेट में ऊंचाई की ओर चढ़ती रही. आप सबने ज़िंदगी के नज़रिए में अहम रोल
खेला. आखिर में बहुत बड़ा धन्यवाद एम एस धोनी को जिन्होंने मुझ पर पर कप्तान के
तौर पर भरोसा किया और मुझे एक योग्य व्यक्तित्व के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट
को आगे ले जा सकता था.”
ये भी देखें-
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025