Watch:धोनी की हीरोइन नयनतारा

धोनी और मज़बूत करने जा रहे तमिल बॉन्डिंग, IPL 2022 के बाद तमिल फिल्म के निर्माण का करेंगे एलान, रजनीकांत के सहयोगी संजय को अपने साथ जोड़ा

नई दिल्ली (12 मई)।

नयनतारा, थलापति विजय के साथ धोनी (फाइल)

महेंद्र सिंह धोनी बेशक झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हो लेकिन आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से उनके जुड़ाव की वजह से चेन्नई, तमिलनाडु के लोगों से उनकी गज़ब की बॉन्डिंग बन गई है. इसी बॉन्डिंग को मज़बूत करने के लिए धोनी ने तमिल फैंस को गिफ्ट देने का फ़ैसला किया है. ये गिफ्ट है कि धोनी एक तमिल फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म की हीरोइन को फाइनल कर दिया गया है. नयनतारा इस फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाएंगी.

फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद धोनी की ओर से फिल्म के बारे में ऑफिशियली एलान किया जा  सकता है.

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने फिल्म के लिए प्रोडक्शन टीम में संजय को हायर किया है. संजय का अर्से से साउथ के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत के साथ जुड़ाव रहा है.

ज़ाहिर है धोनी किसी भी काम में हाथ डालते हैं तो पूरी प्लानिंग और स्ट्रेटेजी के साथ ही ऐसा करता है.

रजनीकांत के सहयोगी संजय (ट्विटर)

 

जिस तरह RRR और केजीएफ-2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हर जगह अपना डंका बजाया है, ऐसे में धोनी के लिए तमिल लोगों में क्रेज़ और उनका तमिल फिल्म बनाने का एलान कॉमर्शियली तौर मास्टरस्ट्रोक कहा जा सकता है.

धोनी की ओर से प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म की बाकी कास्ट और अन्य डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है. ये भी अभी क्लियर नहीं कि धोनी फिल्म में खुद भी कोई कैमियो रोल करते नज़र आएंगे या नहीं. वैसे धोनी ऐसा करते हैं तो उनके तमिल फैंस इसे बहुत पसंद करेंगे. धोनी में अच्छे एक्टिंग स्किल्स भी हैं, ये उनकी एड फिल्मों को देखकर ही पता चल जाता है.

 

वैसे ये पहली बार नहीं कि धोनी फिल्म इंडस्ट्री से अटैच होने जा रहे हैं. छह साल पहले रिलीज हुई फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को धोनी ने प्रमोट किया था. इस फिल्म को धोनी के दोस्त और एक्स-बिजनेस मैनेजर अरुण पांडे ने प्रोड्यूस किया था. धोनी पर बनी इस बायोपिक ने 119 करोड़ का बिजनेस किया था.

 

जहां तक नयनतारा का सवाल है उनका शुमार इस वक्त साउथ की टॉप हीरोइन्स में होता है.

नयनतारा

दो साल पहले रजनीकांत के साथ दरबार फिल्म में नज़र आ चुकीं नयनतारा की 28 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई फिल्म काथुवाकुला रेंडू काधाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. इस कॉमेडी फिल्म में विजय सेतुपति और सामंथा के साथ नयनतारा का लव ट्राएंगल है.

पर्सनल फ्रंट पर भी 37 साल की नयनतारा के लिए बड़ी ख़बर है कि वो तमिल डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ 9 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

विग्नेश शिवन के साथ हाल में नयनतारा तिरुपति मंदिर दर्शन करने गईं (इंस्टाग्राम)

 

नयनतारा फ्रांस में 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में 17 मई को भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स के साथ शिरकत करती नज़र आएंगी.

अब देखना होगा कि धोनी क्रिकेट की तरह ही प्रोड्यूसर के नाते फिल्म इंडस्ट्री में क्या कमाल करते हैं.?

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)