सामंथा ने ट्रोल से कहा- Reproduce के मायने गूगल करो

Samantha Ruth Prabhu- Instagram


 टेढ़े या ग़लत सवाल पूछने वालों को मारक जवाब दे सामंथा कर देती हैं बोलती बंद, एक सवाल के जवाब में सामंथा ने कहा कि मुझे लोग याद रखें, यही मेरा लक्ष्य, फैंस को  विजय सेतुपति,नयनतारा के साथ सामंथा की नई फिल्म KRK का इंतज़ार

नई दिल्ली (25 फरवरी)।

साउथ की स्टार सामंथा जहां करियर में  कमाल कर रही हैं वहीं उनकी हाज़िरजवाबी के किस्से भी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रहते हैं.

उलजलूल सवाल पूछने वालों को वो ऐसे विटी जवाब देती है कि सामने वाला चुप रहने में ही अपनी भलाई समझता है. सामंथा इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग यानि AMA सेशन भी करती रहती हैं. इसमें सामंथा के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों, फिटनेस से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. लेकिन कई बार कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स या ट्रोल्स सवाल पूछते वक्त मर्यादा की हद पार करने की कोशिश करते हैं तो सामंथा उन्हें सबक सिखाना अच्छी तरह जानती हैं. समांथा से एक ट्रोल ने  पूछा, क्या आपने रिप्रोड्यूस्ड किया क्योंकि मैं आपको रिप्रोड्यूस करना चाहता हूं. 

अब ऐसे बेतुके सवाल पूछने वाले के ज़ेहन में क्या था ये तो वही जाने लेकिन रिप्रोडक्शन के मायने तो प्रजनन या जन्म देना होता है. बहरहाल जो भी ट्रोल ने पूछा उसके पीछे उसकी विकृत और अश्लील सोच ही थी जो इंग्लिश में हाथ तंग होने की वजह से वो नहीं लिख सका. सामंथा ने इस शख्स को जवाब  में लिखा कि एक वाक्य में रिप्रोड्यूस का उपयोग कैसे करें, पहले ये गूगल कर लेना चाहिए था… 


एक प्रशंसक ने इस सेशन में सामंथा से पूछा कि उनकी ज़िंदगी का आख़िरी लक्ष्य क्या है, इस पर उनका जवाब था- याद रखे जाना…


सामंथा पहले भी ऐसे ही सेशन्स में विटी जवाबों से पूछने वालों को लाजवाब करती रही हैं. एक्टर नागा चैतन्या से पिछले साल सामंथा से अपने तलाक का एलान  किया था. दोनों की शादी 2017 में हुई थी जो चार साल ही चल सकी. दो साल पहले सामंथा से प्रेग्नेंसी की अटकलों को लेकर ऐसे ही आस्क मी एनीथिंग में सवाल पूछा गया तो सामंथा ने गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते हुए जवाब दिया था- मैं 2017 से ही प्रेग्नेंट हूं, लेकिन ये बेबी है कि बाहर दुनिया में आने का नाम ही नहीं ले रहा.

अक्टूबर 2021 में समांथा के तलाक के बाद उनके करियर का ग्राफ भी लगातार ऊंचा हो रहा है.


 जल्दी ही सामंथा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ लव ट्राएंगल वाली कॉमेडी फिल्म  ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ यानि केआरके में नज़र आएंगी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)