ये पोस्ट हरकीरत हीर को समर्पित…खुशदीप

कल मेरी पोस्ट पर हरकीरत हीर जी ने प्यारी सी शिकायत की…

“आजकल आप अधिक व्यस्त हो गए लगते हैं ….
वो हंसी मजाक भी छूट गया लगता है ….??”

हीर जी, न तो मैं ओबामा हुआ हूं कि खुद भी व्यस्त रहूं और दुनिया को भी खाली-पीली व्यस्त रखूं…और न ही मेरे मक्खन-ढक्कन घर छोड़ कर भाग गए हैं जो मेरा हंसी मज़ाक का स्टॉक चूक गया हो…हां, मैंने ब्लॉगिंग में अब कुछ सतर्कता बरतना ज़रूर शुरू कर दिया है…न जाने निर्मल हास्य के तहत ही कही गई कोई बात किसी को चुभ जाए…इसलिए ललिता जी ठीक कहती हैं के सर्फ स्टाइल में सावधानी में ही समझदारी है…लेकिन आज यहां सिर्फ हंसने-हंसाने की बात ही करूंगा…

बॉस एक ही रहेगा

शादीशुदा आदमी कितने भी जॉब बदल ले, लेकिन उसका अल्टीमेट बॉस हमेशा एक ही रहेगा…

ग्रेट मैनेजमैंट

मैनेजमैंट के स्टूडेंट ने अपनी क्लासमेट को किस कर लिया…


लड़की…ये क्या था…


लड़का….डायरेक्ट मार्केटिंग…


लड़की ने कस कर लड़के को थप्पड़ जड़ दिया…


लड़का…ये क्या था…


लड़की…कस्टमर फीड-बैक…




दूल्हे का मलाल

शादी सिर्फ अकेला दिन होता है जिस दिन दूल्हा मंच पर खड़ा होकर सजी-धजी दूसरी खूबसूरत लड़कियों को देखता है और सोचता है…ये सब आज से पहले क्यों नहीं दिखीं…

स्लॉग ओवर (पंजाबी गिनती दा तड़का मार के)


Dil V 13;


80 V tere;


Hor 10;


Ki haal A 13;


Yaran dostan nu ainj nayi 27 da;


OK G; Ijazat 2;


32 Bujhao, te 100 jao.


अब पंजाबी न समझने वालों के लिए रिपीट करता हूं कि ऊपर क्या लिखा है-


दिल भी तेरा…


हम भी तेरे…


और बता…


तेरा क्या हाल है…


यार-दोस्तों को ऐसे नहीं सताते…


ओके जी, इज़ाज़त दो…


लाइट बुझाओ और सो जाओ….


(स्लॉग ओवर…साभार गुरुदेव समीर लाल समीर जी)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
ASHOK BAJAJ
14 years ago

श्री पाबला जी से दुखद खबर मिली. ईश्वर स्वर्गीय पिताश्री की आत्मा को शान्ति, और आपको इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें . इस शोक की बेला में हम आपके सहभागी है .

वन्दना अवस्थी दुबे

पाबला जी की पोस्ट से खबर मिली. ईश्वर पिताजी की आत्मा को शान्ति, और आपको इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें.

हरकीरत ' हीर'

शादी सिर्फ अकेला दिन होता है जिस दिन दूल्हा मंच पर खड़ा होकर सजी-धजी दूसरी खूबसूरत लड़कियों को देखता है और सोचता है…ये सब आज से पहले क्यों नहीं दिखीं…

हा…हा….हा……बहुत खूब ……

ते स्लाग ओवर …..

Dil V 13;
80 V tere;
Hor 10;
Ki haal A 13;
Yaran dostan nu ainj nayi 27 da;
OK G; Ijazat 2;
32 Bujhao, te 100 jao.

१००ने वरगा साडा दीप …..

इन हंसी के पलों और दिवाली की खूबसूरत शाम को गमी में बदलती खबर दराल जी से मिली ….समझ सकती हूँ आप जैसे संवेदनशील इंसान पर इस समय क्या बीत रही होगी …..
बचपन से जुडी वो तमाम बातें …वो जिद्द …डांट …फटकार …स्नेह ..प्यार ….देने वाला हाथ आज नहीं रहा …..
इस दुःख की घड़ी में श्रद्धा सुमन लिए मैं आपके साथ खड़ी हूँ …..
सीनियर सह्गल जी को मेरी भाव भीनी श्रद्धांजलि …..
धीरज बनाये रखें ……

नीरज गोस्वामी

नुक्कड़ पर खबर पढ़ कर जी धक् सा रह गया…इश्वर आपके पिता की आत्मा को शांति प्रदान करे और समस्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की क्षमता.

नीरज

निर्मला कपिला

अभी नुक्कड पर समाचार मिला। क्या पता था जो आज सब को हंसा रहा है कल उसे खुद रोना पडेगा। बहुत दुख हुया। परमपिता परमात्‍मा से दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना । भगवान परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।

शिवम् मिश्रा

खुशदीप भाई …आपने अपना नहीं माना !

संजय @ मो सम कौन...

अभी नुक्कड़ ब्लॉग पर आपके पिताजी के देहावसान की खबर पढ़ी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति।
संजय।

Meenu Khare
14 years ago

दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें !

Unknown
14 years ago

दीपावली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं….

Unknown
14 years ago

दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

कृष्ण मुरारी प्रसाद

मैंने आपके पास इन्हें भेजा है…. इन लोगों का अपने घर पर दीवाली ( 5 Nov 2010) शुक्रवार को स्वागत करें.
http://laddoospeaks.blogspot.com/

शरद कोकास

बढिया है

बेनामी
बेनामी
14 years ago

हा हा हा

पंगा हर जगह नहीं होता चंगा
फिर चाहे हो कटु भाष्य या हो निर्मल हास्य 🙂

राम त्यागी

सही रहा ये भी …

पूरे परिवार को मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें इस पावन पर्व की !

धन्यवाद !

राम त्यागी

राज भाटिय़ा

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं

Saleem Khan
14 years ago

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !

डॉ टी एस दराल

दीवाली के शुभ अवसर पर आपने सभी के मुख पर मुस्कराहट ला दी ।
बहुत खूब । दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

Deepak chaubey
14 years ago

दीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को सहृदय ढेर सारी शुभकामनाएं

फ़िरदौस ख़ान

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

nilesh mathur
14 years ago

बहुत सुन्दर! बेहतरीन!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामना!

विवेक रस्तोगी

हा हा बहुत सही मजा आ गया..

हम भी १३

दिल भी १३

vandana gupta
14 years ago

हा हा हा…………मज़ा आ गया।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।

Unknown
14 years ago

sunder fuhare .
Deepawali ki hardik subhkamne.

निर्मला कपिला

हा हा हा । बहुत बढिया। आपको व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

Khushdeep Sehgal
14 years ago

चिट्ठाजगत जी,

शुक्रिया, आपके दरबार में फरियाद फौरन सुनी जाती है…पोस्ट दिखने लगी है…

जय हिंद…

Khushdeep Sehgal
14 years ago

चिट्ठाजगत जी,

शुभ दीपावली…

इतनी टिप्पणियां आने के बाद भी इस नाचीज़ की पोस्ट को क्यों अपनी फेहरिस्त से तड़ीपार कर रखा है…

जय हिंद…

Manoj K
14 years ago

आपका यह अंदाज़ पहली बार देख रहा हूँ. भई मज़ा आ गया.

दीपोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाएँ.

मनोज खत्री

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

बदिया जी..

anshumala
14 years ago

मेरे पास भी एक है

A B B G ए बीबी जी

I G I आई जी आई

T P O G टी पी ओं जी

P K I पी के आई

आप को और आप के परिवार को दीपावली को शुभकामनाये |

Shah Nawaz
14 years ago

🙂

धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

संजय कुमार चौरसिया

bahut badiyaji,

दीपावली की हार्दिक बधाई

अजित गुप्ता का कोना

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Satish Saxena
14 years ago

अगर दोस्तों का मज़ाक भी चुभता है तो यह कैसी दोस्ती खुशदीप भाई ? ऐसे दोस्तों की परवाह क्यों जो मित्रता नहीं पहचानते ?आपके मख्खन ढक्कन पर मेरी भी निगाह है …इसी लिए उन्हें भागने मत देना :-))
दीपावली की शुभकामनायें

प्रवीण पाण्डेय

हा हा हा हा।

Udan Tashtari
14 years ago

haa haa!

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल 'समीर'

ब्लॉ.ललित शर्मा

धांसु स्लाग ओवर

दीपावली की हार्दिक बधाई

शिवम् मिश्रा

खुशदीप भाई, स्लोव ओवर की गिनती को पंजाबी के रूप में ही लिख देते तो थोड़ी बहुत पंजाबी हम भी सीख जाते| जैसे कि दिल वी तेरा …. असी वी तेरे ….क्यों ठीक कहा ना ??
खैर जाने २ जी …

आपको और आपके परिवार में सभी को धनतेरस और दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x