रेड्डी (बेल्लारी वाले जी जनार्दन रेड्डी) कनार्टक में मंत्री की कुर्सी छिनते ही पैदल क्या हुए कि सीबीआई लपक कर ले गई और आंध्र प्रदेश ले जा कर जेल में बंद कर दिया…इतनी गनीमत की, साथ में रेड्डी के साले श्रीनिवास रेड्डी को भी जेल में कंपनी देने के लिए बंद कर दिया…
जनार्दन रेड्डी भाई जी करुणाकरा रेड्डी और जी सोमाशेखर रेड्डी के साथ कभी सुषमा स्वराज जी को मां तुल्य बताते हुए उनके बड़े विश्वासपात्र हुआ करते थे…
लेकिन सुषमा जी कुछ महीने पहले ही इनसे पल्ला झाड़ चुकी हैं…सुषमा जी ने साथ ही अरुण जेटली जी पर ये आरोप और जड़ दिया था कि जानबूझकर रेड्डी बंधुओं को उनका नज़दीकी बताते हुए दुष्प्रचार किया जाता है…
खैर अब जनार्दन रेड्डी अंदर हैं और बीजेपी से सुध लेने वाला कोई नहीं है…जेल जाने से पहले जनार्दन रेड़्डी के क्या ठाठ थे, आप खुद ही नीचे दी तस्वीरों से अंदाज़ लगाइए…
![]() |
बेल्लारी समेत ऐसी कई खदानें जिनसे निकले लौह अयस्क को रेड्डी भाईयों ने चीन जैसे देशों को अवैध निर्यात कर दस साल में पचास हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा कूटे… |
![]() |
रेड्डी के लिविंग रूम में चालीस करोड़ रुपये का हीरों का मुकुट |
![]() |
चालीस करोड़ रुपये का ऐसा ही मुकुट रेड्डी भाइयों ने तिरुपति मंदिर को भेंट चढ़ाया था…भगवान वेंकटेश्वर को मिली ये सबसे कीमती भेंट है |
![]() |
सीबीआई को रेड्डी के घर से पांच करोड़ रुपये की सोने की ऐसी ही कटलरी मिली |
![]() |
बेल्लारी में रेड्डी भाइयों के घर की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है |
![]() |
रेड्डी भाइयों के निजी फ्लीट में पांच हेली़कॉप्टर हैं…ये बेल्लारी और बैंगलुरू के बीच लंच के लिए भी आने-जाने को हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल करते रहे हैं… |
ये तस्वीरें देखने के बाद भी आप कहेंगे, राजे-रजवाड़ों का ज़माना चला गया…तमिलनाडु में राजा के घर की भी आपको कभी सैर कराने की कोशिश करुंगा…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025