पोस्ट हिट कराने के पांच फंडे

इस पोस्ट को मैं क्या नाम दूं…पोस्ट का नाम धांसू है तो आधी फतेह तो वहीं हो गई…अब बड़े-बड़े माल्स वाले हिले हुए थोड़े होते हैं जो शो-विंडो पर इतना पैसा खर्च करते हैं…ग्राहक एक बार आए तो सही दुकान के अंदर, फिर तो मीठी-चुपड़ी बोलकर फंसा ही लेंगे…माल्स ही क्यों आजकल तो फिल्मों वाले भी बड़े समझदार हो गए…पता है मल्टीप्लेक्स में फिल्म दो दिन भी हाउस फुल ले गई तो प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जीबिटर और स्टार सभी गंगा तर जाएंगे…इसलिए फिल्म चाहे डिब्बा हो लेकिन प्रोमो बड़े जानदार बनाए जाते हैं…याद है न…चांदनी चौक टू चाइना…नाम ही सुनकर कोई भी टिकट कटा ले…ये बात और है कि फिल्म देखने के बाद फिल्म बनाने वालों को साइकाइ्ट्रिस्ट के पास भेजने के लिए खुद अपने खर्चे पर पर्ची कटा कर देने का मन करे….तो ऐसी होती है नाम की महिमा…अब आपको मुफ्त में ही बताता हू पोस्ट को हिट कराने के लिए उसके नामकरण के हिट फंडे…

1. पोस्ट चाहे जिस विषय पर, टाइटल में ब्लॉग या ब्लॉग से जुड़ा कोई शब्द ज़रूर घुसेड़ दो…
2. किसी फलाने जी का नाम लेते हुए ललकारो, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई…
3. दूसरे के मज़हब से जुड़ी कोई तीखी बात मिर्च मसाला लगा कर टाइटल पेश करो…
4.
सेक्स, पोर्न, टॉपलेस, अश्लील, वल्गर…ऐसे ही कोई टनटनाते शब्द टाइटल में डाल दिए जाएं
5. मैंने ऐसे पैसा कमाया, आप भी कमा सकते हो…इस तरह का कोई लॉलीपॉप टाइटल में फिट कर दो…

क्या कहा, आप अपने ब्लॉग पर ऐसा-वैसा कुछ नहीं कर सकते…तो फिर महान ब्लागर बनने का ख्याल भी दिल से निकाल दो…चलो अब सोचो अपनी नई पोस्ट का कोई फड़कता हुआ नाम…मैंने तो सोच लिया…पोस्ट हिट कराने के पांच फंडे
फिर स्ल़ॉग ओवर…अब रोज़-रोज़ कहां से लाऊं…क्या कहा, जहां से मर्जी लाओ, हमें नहीं पता…अब तो भईया लाना ही प़ड़ेगा…लीजिए झेलिए…

स्ल़ॉग ओवर
मक्खनी को पहली डिलीवरी होनी थी…मक्खन दिल्ली में था…मक्खन ने मक्खनी का हाल जानने के लिए मेट्रनिटी होम फोन मिलाया…लेकिन गलती से लाइन क्रिकेट स्टेडियम में मिल गई…
मक्खन ने पूछा…क्या हाल है…
दूसरी तरफ से जो जवाब मिला, उसे सुनकर मक्खन खुद गश खाकर गिर गया…
दरअसल जवाब मिला… 7 आउट हो गए हैं…उम्मीद है कि लंच तक कुछ और आउट हो जाएंगे…जो पहला आउट हुआ वो डक था…
(साभार-डॉ दिव्या सिकेरा, मुंबई)

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)