दत्त ने ही लोकपाल के मसले पर पहली बार जंतर-मंतर पर अनशन किया था…गांधीवादी सेवा और सत्याग्रह ब्रिगेड के महासचिव दत्त अपने पांच साथियों के साथ बीते 30 जनवरी को आमरण अनशन पर बैठे थे…शंभू दत्त कहते हैं, ‘अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण और स्वामी अग्निवेश मेरे पास आए और अनशन खत्म करने का अनुरोध किया…उन्होंने कहा कि उनका संगठन ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ भी इसी मसले पर काम कर रहा है और अब वे इस विरोध-प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे…मैं उनके जाल में फंस गया और अनशन तोड़ने का फैसला किया…लेकिन अब लगता है कि हमें अनशन खत्म नहीं करना चाहिए था…हम अपने मकसद को लेकर काफी दृढ़ थे…’
टीम अन्ना के सदस्यों की आलोचना करते हुए शंभू दत्त ने कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों में ‘दम नहीं’ हैं… उन्होंने कहा कि टीम अन्ना और खासकर अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है जो भीतर की कहानी जानते हैं… कोर कमेटी में ‘जी हुजूरी’ करने वालों की भरमार है और इनमें कोई दम नहीं है… टीम के सदस्यों का अतिवादी और उग्र रवैया अन्ना हजारे के अभियान की हवा निकाल देगा…’
शंभू दत्त ने अन्ना हजारे की इस धमकी को ‘बचकाना’ करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां वे कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे… इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस का विरोध नहीं करेंगे… उन्हें इंतजार कर देखना चाहिए कि केंद्र सरकार किस तरह का लोकपाल बिल संसद में पेश करती है…
दत्त के संगठन ने लोकपाल के मसले पर संसद की स्थायी समिति को ज्ञापन भी सौंपा है और जनलोकपाल बिल के कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया है…दत्त के मुताबिक, ‘हम अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करते हैं लेकिन जन लोकपाल बिल के कुछ प्रावधानों पर हमें आपत्ति है…’
इससे पहले शंभू दत्त ने एक इंटरव्यू में अन्ना हजारे को स्वभाव से जिद्दी किस्म का इंसान बताया था…उन्होंने कहा, ‘मैं अन्ना हजारे के खिलाफ नहीं हूं…वह एक जानी मानी शख्सीयत हैं लेकिन वह जिद्दी इंसान हैं और जो उनकी बातों से सहमत नहीं होता, उसे ब्लैकमेल करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं…’
(भास्कर की रिपोर्ट के इनपुट के साथ)
……………………………………………………………………..
SMILE CORNER…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025