- भारत सरकार की शिकायत पर यूट्यूब ने लिया फ़ैसला
- विवादित मुद्दों की वजह से भारत में नहीं दिखेगा गाने का वीडियो
- 3 दिन में लिए 2.70 करोड़ व्यूज़, मूसे वाला की 29 मई को हुई थी हत्या
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला उर्फ शुभदीप सिंह सिद्धू के नए गाने को यूट्यूब ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. ये कदम भारत सरकार की ओर से शिकायत मिलने के बाद उठाया गया. SYL टाइटल वाले इस गाने को 23 जून को रिलीज किया गया था. पहले तीन दिन में ही इस गाने को 2 करोड़ 70 लाख व्यूज़ मिल चुके थे. सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में 29 मई को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी.
SYL गाने का वीडियो दूसरे देशों में अब भी देखा जा सकता है. इस गाने में कई विवादित मुद्दे होने की वजह से भारत सरकार ने यूट्यूब से इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा,जैसा कि SYL टाइटल से सतलज यमुना लिंक नहर की ओर इशारा होता है. पंजाब और हरियाणा के बीच पिछले चार दशक से ये मुद्दा विवाद का विषय बना हुआ है.
गाने में अविभाजित पंजाब, 1984 की घटनाओं, उग्रवाद, सिख कैदियों और हालिया किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर झंडा फहराने जैसी बातों का भी ज़िक्र है.
मूसेवाला की हत्या के बाद SYL सिंगर का पहला गाना है जो रिलीज़ हुआ. भारत में इस गाने के लिंक पर जाने पर लिखा देखा जा सकता है, इस देश के डोमेन पर सरकार की कानूनी शिकायत की वजह से ये कंटेंट उपलब्ध नहीं है.