T20 क्रिकेट भूलिए, आ गया 60 गेंद वाला 6ixty

  • 24 से 28 अगस्त तक वेस्ट इंडीज़ कराएगा पहला 6ixty टूर्नामेंट
  • बैटिंग साइड छठा विकेट गिरते ही ऑल आउट मानी जाएगी
  • 60-60 गेंद का मैच, कोई बोलर 2 से ज़्यादा ओवर नहीं कर सकेगा

क्रिकेट में पहले छह दिन का टेस्ट मैच होता था जिसमें बीच में एक रेस्ट का दिन होता था…फिर टेस्ट बिना रेस्ट पांच दिन का हुआ. टेस्ट क्रिकेट के 94 साल पूरे होने के बाद बाद वनडे क्रिकेट आया, 1975 में इंग्लैंड में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ तो हर मैच में दोनों टीमों को 60-60 ओवर्स खेलने होते थे. फिर इन्हें घटा कर 50-50 ओवर किया गया. फटाफट क्रिकेट में कमाई बेशुमार होने की वजह से फिर टी20 का कंसेप्ट. आया इस कंसेप्ट को क्रिकेट फैंस ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप से हाथों हाथ लिया. इस फॉर्मेट के टूर्नामेंट का पहला खिताब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर अपने नाम किया था.

क्रिकेट मैच की अवधि घटाए जाने का अब एक एक्सपेरिमेंट वेस्ट इंडीज़ में होने जा रहा है. वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और कैरीबियन क्रिकेट लीग ने कुछ दिन पहले एक नए फॉर्मेट के टूर्नामेंट का ऐलान किया है, इसमें 60-60 गेंदों यानि दस-दस ओवर्स के मैच होंगे. इस फॉर्मेट को सिक्स्टी (6ixty ) नाम दिया गया है.

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में मैच में अधिक वक्त लगने की वजह से दुनिया के गिनेचुने देश ही इसे खेलते हैं. ये भी वही देश हैं जो कभी ब्रिटिश हुकूमत के तहत रह चुके हैं या उसकी कॉलोनीज रहे हैं.

ऐसे में एक मज़ाक चलता है कि क्रिकेट की अवधि जिस तरह घटती जा रही है, उसमें कहीं ये न हो कि समय बचाने के लिए एक दिन ऐसा भी आए जब सुपरओवर या एक गेंद यामहज़ टॉस से ही मैच का नतीजा निकाल लिया जाए.

आइए अब आपको 60 गेंदों के क्रिकेट फॉर्मेट यानि सिक्स्टी के बारे में आपको बताते हैं- इस तरह का पहला टूनार्मेंट सेंट कीट्स एंड नेविस में 24 से 28 अगस्त तक इसी साल खेला जाएगा. इस तरह के टूर्नामेंट में बैटिंग वाली साइड के पास छह विकेट होंगे. छठा विकेट गिरते ही पूरी टीम को ऑल आउट मान लिया जाएगा.

इस फॉर्मेट में होने वाली 60 गेंदों में से पहली तीस गेंदें एक एंड से फेंकी जाएंगी और बाक़ी तीस दूसरे एंड से. कोई गेंदबाज़ दो से अधिक ओवर नहीं कर सकेगा.

अगर कोई टीम तय समय के भीतर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाएगी तो उस टीम के एक खिलाड़ी को आख़िरी छह गेंदों के लिए मैदान से बाहर भेज दिया जाएगा. अब देखना है कि सिक्स्टी फॉर्मेट वाले इस क्रिकेट को कितनी कामयाबी मिल पाती है. हालांकि क्रिकेट के विशुद्धतावादी जानकार अब भी टेस्ट क्रिकेट को किसी खिलाड़ी के मुकअम्मल होने का पैमाना मानते हैं. लेकिन जहां तक बाजारवाद की बात की जाए तो टी20 फॉर्मेट इस वक्त क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है. इसका सबूत है भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की छप्पड़फाड़ पैसा देने वाली कामयाबी.

 

West Indies to launch new format of cricket 6ixty | T10 league | 60 ball schedule 2022 | Know all 6ixty