बुमराह: 35 साल बाद सीमर भारत का टेस्ट कप्तान

35 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई मीडियम पेसर टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने जा रहा है. आखिरी बार ऐसा मार्च 1987 में हुआ था जब टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान कपिल देव के हाथों में थी. अब 1 से 5 जुलाई तक एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह करेंगे. बुमराह ने भारत के लिए अब तक 29 टेस्ट खेल कर 123 विकेट लिए है.

इस टेस्ट में भारत के रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा कोविड 19 की वजह से नहीं खेल पाएंगे. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने एक ट्वीट में दी है.

उपकप्तान के एल राहुल भी चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं है. ऐसे में 28 साल के जसप्रीत बुमराह के पास अपनी लीडरशिप क्वालिटी दिखाने का बढ़िया मौका है. बता दें कि इस साल के शुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज़ में भी बुमराह को वाइस कैप्टन बनाया गया था. तब बुमराह ने कहा था कि अगर उन्हें भारत की कप्तानी का मौका मिला तो ये उनके लिए सम्मान होगा. मैं नहीं समझता कि कोई प्लेयर इसके लिए ना कहेगा. इससे बड़ी फीलिंग और कोई नहीं कहती.

एजबेस्टन टेस्ट में मुश्किल मौकों पर बुमराह की मदद के लिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद रहेंगे. रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के लिए 1 जुलाई से टेस्ट में ओपन कौन करेगा, इस सवाल पर भी बुमराह को गौर करना होगा. रोहित की जगह ओपनिंग के लिए हनुमा विहारी या केएस भरत में से किसी को मौका दिया जा सकता है.

बुमराह ने इस साल मई में आईपीएल में भी कमाल दिखाया था.