एक दूजे के हुए IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे



जयपुर में मराठी रीति-रिवाज से हुई 20 अप्रैल को हुई शादी, 22 अप्रैल को होटल हॉलीडे इन में ग्रैंड रिसेप्शन;टीना डाबी की दूसरी शादी, 13 साल बड़े हैं टीना से प्रदीप, लेकिन सर्विस में तीन साल ही सीनियर; टीना डाबी की पहले 2018 में IAS अतहर आमिर ख़ान से हुई थी शादी, 2020 में रज़ामंदी से हो गए थे अलग




नई दिल्ली (21 अप्रैल)।

चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी और डॉ प्रदीप गंवाडे 20 अप्रैल को जयपुर में शादी के बंधन में बंध गए. गंवाडे भी आईएएस अधिकारी हैं. 22 अप्रैल को दोनों ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे. टीना डाबी राजस्थान सरकार में फाइनेंस डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं, तो वहीं प्रदीप जयपुर में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं. अभी तक वे आर्कियोलॉज़ी और म्यूजिम डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे. दोनों की पोस्टिंग इस समय जयपुर में ही है. मराठी रीति रिवाज से हुई शादी में पारिवारिक और करीबी लोग ही शामिल हुए. बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन जयपुर के ‘होटल हॉलिडे इन’ में 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

सगाई के एलान के वक्त डॉ प्रदीप गंवाडे ने टीना डाबी के साथ इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की थी

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने पिछले महीने अपनी सगाई का एलान अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया था. हालांकि बाद में टीना डाबी ने अपने फैंस को मायूस किया था जब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम हैंडल डिएक्टिवेट कर दिया. वहीं प्रदीप गवांडे ने भी ऐसा किया. हालांकि टीना डाबी अभी भी ट्विटर पर मौजूद हैं.

टीना डाबी की ये दूसरी शादी है. टीना डाबी ने इससे पहले IAS अधिकारी और जम्मू-कश्मीर मूल के अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी. लेकिन साल 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. 

टीना डाबी और अतहर आमिर ख़ान ने 2018 में शादी की थी और 2020 में अलग हो गए

कौन हैं डॉ प्रदीप गवांडे?

टीना डाबी के बारे में तो पहले से काफी जानकारी उपलब्ध है, 2015 में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद से वो कई मौकों पर ट्रेंड करती रही हैं. कभी वो ‘पहले दलित टॉपर’ के तौर पर ट्रेंड होती रही तो कभी 2015 में ही यूपीएससी परीक्षा में दूसरे नंबर पर टॉपर रहे अतहर आमिर खान से शादी और दो साल बाद ही रज़ामंदी से अलग होने की वजह से. सोशल मीडिया पर भी वो खूब पोस्ट डालती रही हैं. 

                                            

टीना डाबी- इंस्टाग्राम


लेकिन प्रदीप गवांडे के बारे में कम लोगों को ही पता है. 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र के लातूर में जन्मे प्रदीप सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. प्रदीप ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया. फिर दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया. बाद में उन्होंने IAS बनने के लिए दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की. साल 2013 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिल गई. उनका ऑल इंडिया रैंक- 478 था. यानि वे टीना से उम्र में बेशक 13 साल बड़े हों लेकिन प्रोफेशन में सिर्फ 3 साल ही सीनियर हैं. प्रदीप को भी टीना की तरह ही राजस्थान कैडर मिला था. जिसके बाद वह राज्य में कई अहम पदों पर काबिज रहे.

प्रदीप, चूरू कलेक्टर के पद पर रहने के अलावा राजस्थान स्किल डेवलपमेंट (Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation) के एमडी भी रह चुके हैं. 

टीना ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था- प्रदीप, मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं. मेरी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं. एक बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां की साइड की फैमिली भी मराठी है. टीना के मुताबिक कोरोना काल में दोनों की मुलाकात हुई थी. प्रदीप ने उन्हें प्रपोस किया था और टीना ने उसे कबूल कर लिया था.

ये भी देखें-