- आयरलैंड के ख़िलाफ़ पहले T20I में उमरान टीम में शामिल
- भुवनेश्वर कुमार ने उमरान को डेब्यू कैप भेंट की
- आयरलैंड से भारत का दूसरा मैच 28 जून को
स्पीड के सुल्तान उमरान मलिक का भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में भारत में संपन्न टी20 सीरीज के पांच मैचों में डेब्यू करने का उमरान इंतज़ार ही करता रह गया, लेकिन 26 जून 2022 का दिन 22 साल के उमरान के लिए हमेशा यादगार रहेगा, उमरान आयरलैंड के ख़िलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेलने जा रहा है. ये भी संयोग है कि जिस भुवनेश्वर कुमार को उमरान मलिक रोल मॉडल मानता है, उन्हीं भुवनेश्वर से उसे डेब्यू कैप मिली. भुवनेश्वर और उमरान आईपीएल में दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं.
बीसीसीआई ने भुवनेश्वर की ओर उमरान को कैप दिए जाने की फोटो ट्विटर हैंडल पर शेयर की. साथ ली लिखा- एक सपना पूरा हुआ. उमरान मलिक को बधाई जो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. आईपीएल में इस साल उमरान ने जहां 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम स्पीड दिखाई थी वहीं 22 विकेट भी लिए थे. भारत को आयरलैंड से 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने हैं.
Umran Malik Bowling Today | Debut Match India Vs Ireland | 14 runs in 1 over |India won by 7 wickets