CSK Vs MI: तिलक, ऋतिक ने मुंबई की लाज रखी

 

लो स्कोरिंग मैच में मुंबई को मिली 5 विकेट से जीत, मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स भी प्लेऑफ स्टेज से बाहर, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से धोनी को छोड़ कोई बैट्समैन नहीं टिक सका

नई दिल्ली (13 मई)।

19 साल के खब्बू बैट्समैन तिलक वर्मा और 21 साल के ऋतिक शौकीन ने 12 मई को आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए बैटिंग करते हुए न सिर्फ़ अपनी टीम की कुछ लाज बचाई बल्कि पिछले साल की चैंपियन एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के प्ले ऑफ स्टेज में पहुंचने के अरमानों को भी चकनाचूर कर दिया. मुंबई ने ये मैच पांच विकेट से जीता. हालांकि मुंबई इस मैच से पहले ही प्लेऑफ स्टेज की दौड़ से बाहर हो चुकी थी. 

इस लो स्कोरिंग मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स महज़ 16 ओवर में ही 97 रन पर ढेर हो गई. सिवाए कप्तान धोनी को छोड़ और कोई भी बैट्समैन क्रीज़ पर नहीं टिक सका. धोनी 33 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्के और 4 चौक्के लगाए. 

धोनी ने 12 मई को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ 36 नाबाद रन बनाए

मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 98 रन का छोटा ही लक्ष्य था,  लेकिन ऐसा आसानी से होने दे तो फिर धोनी धोनी किस बात के. मुंबई इंडियंस के 30 रन बनते बनते दोनों ओपनर्स इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. 34 रन बनते बनते मुंबई के 4 विकेट डाउन हो गए. लगने लगा कि धोनी पासा पलट देंगे. लेकिन मुंबई के दो होनहारों तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन ने कुछ और ही ठान रखा था.           

तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन

 

दोनों ने संभल संभल कर खेलते हुए स्कोर  81 रन तक पहुंचाया कि ऋतिक को मोइन ने 18 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बचा खुचा काम टिम डेविड ने 7 गेंद पर दो छक्कों समेत 16 रन बना कर पूरा कर दिया. तिलक वर्मा 32 गेंद पर 34 रन बनाकर चट्टान की तरह एक छोर पर डटे रहे और मुंबई को जीत दिला कर ही वापस लौटे. 
मैच ख़त्म होने के बाद धोनी का अभिवादन करते तिलक वर्मा

हैदराबाद से मूल रूप से ताल्लुक रखने वाले तिलक वर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अच्छी बैटिंग करते 12  मैच में 40.89 के औसत से 368 रन बनाए. 

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा का इन 12 मैच में स्ट्राइक रेट 132.85 का रहा. 

ऋतिक शौकीन

वहीं दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले ऋतिक शौकीन ने इस आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हुए 4 मैच में 21.50 के औसत से 43 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 89.58 का रहा. ऋतिक ने आईपीएल 2022 में दो विकेट भी लिए.

 

  • Tilak Varma Hritik Shokeen Batting | CSK vs MI live match today highlights 2022 | CSK 97 Dhoni 36| Tilak Varma Batting | drs controversy | Hritik Shokeen Batting & Bowling | CSK 97 all out | Dhoni 36 not out vs MI – Deshnama Hindi News
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x