कार्तिक का कमाल, आखिरी 4 बॉल्स पर कूटे 22 रन

 


36 साल की उम्र में भी दिनेश कार्तिक का जलवा कायम है, कार्तिक ने 8 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ मैच में आखिरी ओवर की 4 गेंद खेली और उन पर 22 रन कूट डाले, IPL सीज़न 2022 में 200 का स्ट्राइक रेट हासिल करने वाले वो अब तक अकेले टॉप बैट्समैन हैं



नई दिल्ली (9 मई)।

आईपीएल सीज़न 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के विकेट-कीपर-बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने दिखा दिया है कि 36 साल की उम्र में भी उनमें कितना दमखम है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 मई को खेले गए मैच में कार्तिक ने महज आठ गेंद पर 30 रन ठोके जिनमें 4 छक्के और 1 चौक्का शामिल था. इस मैच के साथ ही दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट भी 200 पर पहुंच गया. आईपीएल के मौजूदा सीज़न में वो 200 स्ट्राइक रेट छूने वाले पहले बैट्समैन बने हैं.

पारी खेल कर दिनेश कार्तिक लौटे तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर में उनके साथी विराट कोहली ने झुक कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.

फज़लहक फ़ारूकी ने पारी का आखिरी ओवर डाला. कार्तिक ने ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवी गेंद पर छक्के जड़े, आखिरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 193 रन पहुंच गया. इससे पहले कार्तिक थोड़ा भाग्यशाली भी रहे. कार्तिक त्यागी के 19 ओवर में दिनेश कार्तिक का लगाया हिट सीधा बाउंड्री पर खड़े राहुल त्रिपाठी के हाथ में गया लेकिन गेंद फिसल कर बाउंड्री के पार छक्के के लिए चली गई.

दिनेश कार्तिक ने इस मैच के साथ कुल आईपीएल सीज़न 2022 में 12 मैचों में कुल 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 274 रन बनाए हैं. आखिरी पांच पारी में दिनेश ने 66*, 44*, 25, 40 और 30 नॉट आउट का स्कोर खड़ा किया.


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x