नसीर बोले, ज़मीर से क्या कहते होंगे तीनों ख़ान

अभिनेता नसीरूद्दीन शाह इन दिनों जब भी कुछ बोलते हैं, वो सुर्खियां बन जाता है. नसीर ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बॉलिवुड की ज्वलंत मुद्दों पर खामोशी को लेकर सवाल उठाया है. खास तौर पर तीन खान सुपर स्टार्स के मौन रहने पर. नसीर ने ऐसे मुद्दों में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के हाल में एक टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान को लेकर कई देशों में प्रतिक्रिया का हवाला दिया है. बीजेपी ने नूपुर के बयान से खुद को अलग करते हुए उन्हें फ्रिंज एलिमेंट बताते हुए कहा कि नूपुर का बयान बीजेपी के नज़रिए को नहीं दर्शाता.

 

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लेकर नसीर ने कहा, मैं उनके लिए नहीं बोल सकता. मैं उस पोजीशन में नहीं हूं जिसमें वो हैं. मैं महसूस करता हूं कि वो समझते है कि वो बड़ा ज़ोखिम लेंगे, लेकिन तब मैं नहीं जानता कि वो ये सब अपने ज़मीर को कैसे समझाते होंगे. लेकिन मैं समझता हूं कि वो ऐसी पोज़ीशन में हैं जहां उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है.

नसीर ने शाहरुख के बेटे आर्यन के केस को विच हंट बताते हुए मिसाल के तौर पर गिनाया. नसीर ने कहा कि शाहरुख खान के साथ क्या हुआ और जिस गरिमा से उन्होंने सामना किया वो तारीफ के काबिल है. ये कुछ नहीं बल्कि विच हंट था. शाहरुख ने अपना मुंह बंद रखा. शाहरुख़ ने किया क्या था- तृणमूल का समर्थन और ममता बनर्जी की तारीफ, सोनू सूद के छापे पड़े. कोई भी कुछ भी बयान देता है तो उसे जवाब मिलता है. शायद अगला मैं हो सकता हूं. मैं नहीं जानता हालांकि उन्हें मिलेगा कुछ नहीं.

आर्यन खान को पिछले साल गोवा जा रहे क्रूज़ में ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और कुछ हफ्ते तक ज़मानत न मिलने तक आर्यन को जेल में रहना पड़ा. इस मामले में एनसीबी की ओर से हाल में दाखिल चार्जशीट में आर्यन समेत छह लोगों को पर्याप्त सबूत न होने की वजह से. क्लीन चिट दी गई.

शाह ने ऐसे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर भी अपनी राय रखी जो राष्ट्रवादी कह कर प्रचारित किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. अक्षय कुमार की हालिया फिल्म और विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बारे में पूछे जाने पर नसीर ने कहा कि वो जीतने वाले पक्ष की तरफ रहना चाहते हैं. नसीर ने कश्मीर फाइल्स को कश्मीरी हिन्दुओं की व्यथा का लगभग काल्पनिक संस्करण बताया जिसे सरकार की ओर से प्रमोट किया गया. बता दें कि नसीर विवेक अग्निहोत्री के साथ पहले ताशकंद फाइल्स में काम कर चुके हैं. नसीर ने ये भी कहा कि भविष्य में और छद्म राष्ट्रभक्ति वाली फिल्मों का निर्माण होगा.