‘शमशेरा’ ट्रेलर रिलीज़ होते ही #BoycottBollywood ट्रेंड

साल 1871

गुलामी किसी की अच्छी नहीं…

और आज़ादी तुम्हें कोई देता नहीं,

आज़ादी छीननी पड़ती है.

ये कहना था शमशेरा का जिसने ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ आदिवासियों के हक-हुकूक और आज़ादी के लिए जंग लड़ी. रणबीर कपूर की ओर से निभाए शमशेरा के किरदार को डकैत क़रार देकर शुद्ध सिंह यानि संजय दत्त को उसके ख़िलाफ़ उतार दिया. शुद्ध सिंह यानि आदिवासियों पर क़हर बरपाने वाला दारोगा…शमशेरा का ट्रेलर रिलीज होते ही क्यों बॉयकॉट बॉलिवुड ट्रेंड करने लगा ये हम स्टोरी में आपको आगे बताएंगे लेकिन इससे पहले आपसे अपील है देशनामा न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने और नोटिफिकेशन बेल आइकन दबाने की, जिससे हमारे सभी वीडियो आप तक पहुंचते रहें.

पहले रिलीज हुए शमशेरा के टीज़र में भी रणबीर कपूर कहते नज़र आए थे ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये बनकर सवेरा. कर्म से डकैत, धर्म से आजाद.’

करन मल्होत्रा के डायरेक्शन और यशराज फिल्म्स के बैनर पर बनी शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर के अपोजिट फीमेल लीड में वाणी कपूर नज़र आएंगी. इनके अलावा आशुतोष राणा और रोनित रॉय के भी अहम रोल हैं.

रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होनी है. ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ था तो सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उसके एक सीन पर आपत्ति जताते हुए बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कराना शुरू कर दिया था. ट्रेलर के एक सीन में रणबीर को मंदिर में उछलकर घंटा बजाते देखा जा सकता है, उस वक्त रणबीर ने पैरों में जूते पहने हुए थे.

शमशेरा का ट्रेलर 24 जून को रिलीज़ हुआ तो इसके साथ भी सोशल मीडिया पर फिल्म में विलेन शुद्ध सिंह बने संजय दत्त के गेटअप को लेकर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. शुद्ध सिंह को फिल्म में अंग्रेज़ों का साथ देने वाला और लोगों पर ज़ुल्म ढहाने वाला दिखाया गया है. इस किरदार को शिखा यानि चोटीधारी और माथे पर त्रिपुंड तिलक, विभूति लगाने वाला दिखाया गया है.

ब्रह्मास्त्र और शमशेरा के इन दृश्यों के साथ ट्विटर पर बॉयकॉट बॉलिवुड ट्रेंड करने लगा. कुछ यूज़र्स की ओर से किए गए ट्वीट देखिए-

 

अब देखना है शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है

 

Boycott Bollywood trending Shamshera Trailer Reaction | Ranbir Kapoor Teaser Reaction | Sanjay Dutt | Vaani Kapoor – Deshnama Hindi News